Let’s travel together.

कुबेरेश्वरधाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव कुंभ मेले के कार्यों को पूरे श्रद्धापूर्वक करें अधिकारी-नगर पालिका अध्यक्ष

0 194

नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने की भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट

अपनी ओर से श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए निशुल्क चलाई जाएगी दस बस

अनुराग शर्मा सीहोर

जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 16 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले रुदाक्ष महोत्सव कुंभ मेले में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में भक्ताओं के आने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने पहल करते हुए व्यक्तिगत रूप से श्रद्धालुओ के आने-जाने के लिए दस बस लगाए जाने की बात कही है। वहीं सोमवार को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट कर आशीर्वाद ग्रहण कर कथा स्थल सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लेते हुए यहां पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि यह यह माह कुंभ और रुद्राक्ष महोत्सव हमारे सीहोर के लिए गौरव और आस्था का विषय है। सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ श्रद्धापूर्वक सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें।

नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य मार्गदर्शन में यह भव्य आयोजन कुंभ की तर्ज पर सफल कराना है, इसलिए अधिकारी अपने दायित्वों के निर्वहन में कसौटी पर खरा उतरें और बेहतर सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सुगम आवागमन, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, शुद्ध पेयजल एवं यहां पर स्थापित होने वाले शिवलिंग सहित अन्य आयोजन में कोई भी असुविधा नहीं हो इस तरह की सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं कराई जाए।
नगर पालिका के अध्यक्ष श्री राठौर ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि मेला परिसर में गंदगी न फेलाए, वहीं परिसर को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक दुकानदार के पास डस्टबिन आदि का इंतजाम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गत दिनों प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विश्वास सारंग ने भी आयोजन स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और अधिकारियों को व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया था, उनके द्वारा मंदिर परिसर में 50 टायलेट की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा भी बड़ी संख्या में चलित शौचालय आने वाले है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने किए मंदिर परिसर में पानी और साफ-सफाई के इंतजाम
सोमवार को पहुंचे नगर पालिका के अध्यक्ष श्री राठौर ने भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा से चर्चा के उपरांत यहां पर नगर पालिका के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है और निर्देश दिए है कि पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करें। मंदिर में साफ-सफाई, पेयजल आदि के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाए जाएं। जिससे पेयजल की किसी भी प्रकार की समस्या न हो। परिसर में टायलेट बनाए गए है। इसके अलावा सीएमओ ने भी अपनी ओर से प्रभारी कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा को आयोजन स्थल पर आधा दर्जन पानी के टैंकर खड़ा कराए जाने एवं उनको रिफलिंग का कार्य दायित्व सौंपा है। इसके अलावा सहायक यंत्र दीपक शर्मा और अमित यादव को आयोजन स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं स्वच्छता निरीक्षक अमित यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक अभिषेक यादव को नियमित अंतरल पर चार डोर-टू-डोर कचरा टिपर भेचकर कचरा कलेक्शन का कार्य आदि की व्यवस्था दी गई है। सुबह सात बजे से एक दर्जन कर्मचारी साफ-सफाई फिनाईल आदि की व्यवस्था के लिए लगाए गए है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक कर्मचारी दोपहर में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने बंडोली गांव में साढ़े सैंतीस लाख रू के पंचायत भवन निर्माण का भूमिपूजन किया     |     रिटायर आर्मी ऑफिसर के साथ 5.50 लाख का फ्रॉड होने से बचा, आईपीओ में ज्यादा रिटर्न दिलाने के नाम पर फंसाया     |     ट्रक हादसे में तीन लोगों की जान बचाने में आईटीबीपी के जवान बने देवदूत     |     असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भर्ती::परीक्षा के नंबर नहीं बताए,सीधे इंटरव्यू की मेरिट लिस्ट दे दी     |     साइकिल मैराथन के साथ होगा बुंदेली दमोह महोत्सव का आगाज     |     नहीं सुधर पा रहा ऐतिहासिक स्थल पर बिजली का ढर्रा,जलकर गिर रही केबल     |     राज्यमंत्री, विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने शीर्ष नेतृत्व किया आभार व्यक्त     |     मध्यप्रदेश में प्रारंभिक बाल शिक्षा पर विशेषज्ञों ने किये विचार व्यक्त     |     गेहूँ खरीदी के लिये 20 जनवरी  से किसानों का पंजीयन प्रारंभ     |     घने कोहरे के बीच बालमपुर घाटी पर चार ट्रक हुए खराब ,चारों बीच रोड पर खड़े रहे     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811