हादसे में सिलतरा के रामाउधोग कर्मी की मौत का मामला
जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद मिला मृतक के परिजनों को मुआवजा
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के रामा उधोग में कार्यरत कर्मी की फैक्ट्री के कार्य के दौरान सड़क हादसे में मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने फेक्ट्री के सामने शव रखकर घँटों प्रदर्शन किया तब कहीं जाकर फेक्ट्री मालिक का दिल पसीजा ओर मृतक के परिवारजनों को मुआवजा दिया।
जानकारी के मुताबिक सिलतरा स्थित रामा उद्योग के मानव संसाधन विभाग में कार्यरत प्रमोद पटेल उम्र 38 साल फैक्ट्री के कार्य से बिलासपुर हाईकोर्ट गए थे वापसी में टाटा एस CG10AU4280 के द्वारा उनके दुपहिया को टक्कर मार दी गई जिससे प्रमोद पटेल की मौके पर ही मौत हो गई बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारजनों ने कंपनी प्रबंधन से मुआवजे की मांग की लेकिन कंपनी प्रबंधन उचित मुआवजे को तैयार नहीं था तब स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजा की मांग को लेकर रामा उधोग फेक्ट्री के मुख्य गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर मुवावजे की मांग की।
घँटों प्रदर्शन के बाद पसीजा दिल
रामा उधोग के सामने शव रखकर जनप्रतिनिधियों ने घँटों प्रदर्शन किया सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिलतरा से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुच गया घँटों चले प्रदर्शन के बाद अंततः फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मृतक की पत्नी को 1लाख नगद व साढ़े 8 लाख का चेक प्रदान किया गया इसके अलावा इंश्योरेंस का 5 लाख परिजनों को अलग से मिलने की बात फेक्ट्री प्रबंधन ने कही तब कहीं जाकर धरना समाप्त प्रदर्शन समाप्त हुआ प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद,राकेश यादव,उद्योग एवं सहकारिता सभापति गुणदेव मैरिषा, साहिल खान, ईश्वर लाल निषाद, पुखराज भार्गव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।