सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
रायसेन/सिलवानी ।पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री रामपाल सिंह राजपूत का जन्मदिन उनके गृह क्षेत्र उदयपुरा बोरास घाट स्थित पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट पर धार्मिक वातावरण मैं बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। मां नर्मदा के पावन तट पर सर्वप्रथम सुंदरकांड का आयोजन किया गया साथ ही सैकड़ों संत महात्माओं, पुरोहितों, ब्राह्मणों एवं धर्माचारियों के साथ रामपाल सिंह ने भगवान नर्मदेश्वर भोलेनाथ का मां नर्मदा जल से मस्तकाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात श्री सिंह ने गौ माता, ब्राह्मणों, कन्या एवं उपस्थित संत महात्माओं के चरण वंदना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें यथा श्रद्धा दान दक्षिणा देकर भोजन कराया।
*-जन्मदिन में उमड़ा जन सैलाब*
श्री सिंह के पूजा अर्चना तत्पश्चात ही वह अपने समर्थकों से मिले और दूर दूर से आए हजारों समर्थकों ने ढोल धमाकों के साथ श्री सिंह को पुष्प मालाएं पहना कर केक काटकर मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वही बेगमगंज और सिलवानी से मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं मिडिया के पत्रकार वधु ने बोरास घाट पहुंचकर श्री सिंह को पुष्प माला पहनाकर बधाई दी।
*-देर रात तक बधाई देने वालों का लगा रहता था*
श्री रामपाल सिंह जी को जिले भर से जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगना सवेरे से ही शुरू हो गया था जो देर रात तक जारी रहा। दिन निकलते ही उनके निवास पर भारी संख्या में पहुंचकर लोगों ने बधाई दी तथा मिठाइयां बांटी।