सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी।19 दिसंबर को थाना सिलवानीक् क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवरी हथनापुर से नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया था। रिपोर्ट पर थाना सिलवानी में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 363 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 20 दिसम्बर को थाना सिलवानी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सर्रा खुर्द से नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया था। रिपोर्ट पर थाना सिलवानी में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 363 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के निर्देशन में एसडीओपी सिलवानी पी.एन.गोयल एवं थाना प्रभारी सिंह निरीक्षक माया सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर नाबालिग लड़की एवं अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा दोनों नाबालिग लड़कियों को दिनांक 3 जनवरी 2022 को दस्तयाब कर उनके पिता के सुपुर्द किया गया। दोनों नाबालिग लड़कियों की दस्तयाबी थाना प्रभारी सिलवानी निरीक्षक माया सिंह, सुउनि बलीराम बम्हनेले, सउनि लल्लू सिंह, आर गोविन्द की सराहनीय भूमिका रही।