यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
बरेली–रायसेन जिले की सभी ,विधान सभा क्षेत्रो मे भाजपा सरकार की विकास यात्रा 4फरवरी से आरम्भ की गयी है ,भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता गांव गांव रेली एव़ चौपालो के माध्यम से सरकार द्वारा कराये गये विकासकार्यो का ढिढोरा पीट रहे है,वास्तविकता के धरातल पर देखा जाये तो विकास कार्य आज भी ग्रामीण क्षेत्रो मे 100बर्ष पीछे की याद दिलाते है ।आदमी की मुलभुत सुविधाओ का अभाव आज भी गांव की भोलीभाली जनता को डस रहाहै,विजली,पानी,सड़क ,शिक्षा,से अभी तक अछूते है।
5 फरवरी को विकास यात्रा भोजपुर विधान सभा के चारगांव मे पहुंची वहां पर आयोजित कार्यक्रम मे विधायक सुरेन्द्र पटवा ने भाजपा सरकार को दो इंजन की सरकार वताते हुये विकास कार्यो एवं जन हितकारी योजनाओ को विस्तार से बताया ,याद रहे इस विधान सभा से ही अनेको वार विधायक रहे स्व.सुन्दर लाल पटवा मुख्यमंत्री भी रहे अब उनके पुत्र विधायक है,भोजपुर विधान सभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है,इस क्षेत्र से मुख्य मंत्री भी रहे ओर विधायक सुरेन्द्र पटवा पूर्व मंत्री है वर्तमान मे विधायक है फिर भी क्षेत्र का विकास नही हो पाया ,जब पत्रकारो ने भोजपुर विधान सभा के आदिवासी बाहुल्य गांव डूढ़ादेह ,पनझिरपा गांव के विकास के वारे मे पूछा जहां सड़क,विजली,पानी के अभाव मे लोग अपना जीवन यापन कर रहे है। विधायक ने कहा मेरी जानकारी मे नही है नकारात्मक सवाल करने के वजाये सकारात्मक विकास के सवाल करिये।
आज भी जंगलो मे वसा ड़ूढ़ादेह गांव जो रमगढ़ा से सात कि.मी.दूर वसा है जहां आदिवासी समाज के लोग रहते है वहां के रहवासियो ने वताया कि गांव मे कोई बीमार व्यक्ति हो तो उसे अस्पताल नही ले जा सकते रास्ते मे ही दम तोड़ देगा जंगली इलाका है बाहन तो क्या बैलगाबड़ी से भी नही जा सकते महिला को डिलेवरी होतो सड़क के अभाव मे उसे रास्ते मे ही दम तोड़ना पड़ता है घना जंगल हे जनवरो का खतरा हमेशा मंडराता रहता है ।पीनै के पानी के लिये पूरा गांव एक ही कुंऐ से पानी भरता हे ।चुनाव के समय नेता आते है विकास कुछ भी नही कराते।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861