नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की अनूठी पहल, सीहोर का सबसे बड़ा कचरा घर बना एडवरटाइजिंग का आर्कषक स्थल
अनुराग शर्मा सीहोर
नगर पालिका के द्वारा एडवरटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अब नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की अनूठी पहल शहर के सबसे बड़े कचरा घर को एक आर्कषक एडवरटाइजिंग का स्थल बना दिया है। इस शुभारंभ बुधवार को किया गया। इस मौके पर परिषद के पार्षदों और अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा क्षेत्रवासी शामिल थे। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह कचरा घर शहर की सुंदरता में बदनुमा दाग था, लेकिन अब यह अब पूरी तरह आर्कषित हो गया है। इससे नगर पालिका को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।
बुधवार को शहर के कोतवाली चौराहे के पास बने कचराघर को लाइटिंग आदि के साथ व्यवस्थित रूप से एडवरटाइजिंग स्थल के रूप में विकसित किया गया है। इस स्थान का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने किया। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस तरह का नगर हित में कोई भी सुझाव हो हमें दे सकता है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि शहर के हर क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे। आप सभी से मेरी विशेष अपील है कि शहर को स्वच्छ बनाने में नगर पालिका का सहयोग करें व अपने घर, दुकान आदि का कचरा नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे कचरा गाड़ी में ही कचरा डाले, हर नागरिक अपने-अपने घर के आसपास साफसफाई व स्वच्छता बनाए रखेंगे तो इसी तरह ही पूरा शहर स्वच्छ हो जाएगा। इसलिए नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करें। वरिष्ठ भाजपा नेता मान सिंह पवार, प्रदीप बिजोरिया, हरीओम शर्मा, मोहन चौरसिया, सीमा परिहार, अशोक सिसौदिया, मुकेश मेवाड़ा, प्रदीप गौतम, कमलेश राठौर, नरेन्द्र राजपूत, सुनील राय, शमा पठान, रेखा चौरसिया, आशुतोष त्यागी, रोहित यादव, गुलशन जैन, महेश पारिक, राईन आदि शामिल थे।