भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर एसपी को सौंपा, मृतक किसान के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की उठाई मांग
शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन जिले के थाना सिलवानी क्षेत्र अंतर्गत भारतीय किसान संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य वा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य हेमराज पटेल उम्र 40 वर्ष का 25 जनवरी 2023 को सिलवानी उदयपुरा के बीच गैरतगंज गाडर वारा स्टेट हाइवे पर डंपर कार की भिड़ंत में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।उन्हें भोपाल के फ्रैक्चर हॉस्पिटल भोपाल में भर्ती कराया गया। यहां 10 वें रोज ऑपरेशन के दौरान उनका निधन हो गया । मृतक किसान कपूरी गांव थाना बनखेड़ी जिला होशंगाबाद के निवासी थे।अब उसके परिवार में उनकी पत्नी तीन पुत्रियां हैं जो मुखिया मृतक किसान हेमराज पटेल पर आश्रित थे। सिलवानी थाना पुलिस ने ना तो डंपर चालक व डंपर मालिक को हिरासत में लिया और ना ही डंपर मालिक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की। इस मामले को लेकर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल जिला संगठन मंत्री मिट्ठू लाल मीणा व कार्यकारिणी सदस्यों ने सोमवार को कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकाश कुमार शाहवाल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि सिलवानी पुलिस ने अभी तक ना तो डंपर चालक को पकड़ा है डंपर मालिक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की गई है।डंपर मालिक और चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए।ताकि मृतक किसान के परिजनों को एक्सीडेंट क्लेम की आर्थिक सहायता राशि मिल सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में ब्रजेन्द्र बघेल, भगवान सिंह ठाकुर, चरण सिंह धाकड़, कुबेर सिंह लोधी, नारायण सिंह पनारिया, केशर सिंह पटेल, डेलन सिंह लोधी,विजय सिंह दांगी मोर सिंह कुशवाह भारत राज ठाकुर, प्रताप सिंह कुशवाहा, प्रहलाद दांगी, कीरत सिंह मीणा, भगवान सिंह पटेल, परसराम मीणा सहित दर्जनों किसान शामिल हुए।