Let’s travel together.
nagar parisad bareli

खूनी सिक्स लाइन में 7 घण्टे के भीतर दो हादसे एक कि मौत

0 174

क्या जनतंत्र में जनता की मौत का तमाशा देख रहा है तन्त्र
स्कूली छात्र छात्राएं सैंकड़ों मजदूर जान हथेली पर रखकर पार करते हैं सिक्स लाइन
-क्षेत्रीय विधायक और कलेक्टर तक सौपा जा चुका कई बार ज्ञापन

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

क्या जन तन्त्र में भी बेकसूर जनता की मौत का तमाशा देखता है तन्त्र जो आये दिन सड़क हादसों से खूनी सड़क में तब्दील हुई सिक्स लाइन में बेकसूर जनता प्राण गंवा रही है ओर तन्त्र के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही अंडरब्रिज के अभाव में रविवार को 7 घटे के भीतर दो हादसों में एक ग्रामीण की जान चली गई एक गंभीर जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं।


पहला हादसा दस बजे दूसरा चार बजे के आसपास
रायपुर बिलासपुर हाइवे जो सांकरा से सिमगा तक सिक्स लाइन बना है उसमें सिलतरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के समीप वाले चोक जो दुर्घटना ग्रस्त के रूप में चिन्हित है वहां पहला हादसा सुबह करीब दस बजे हुआ यहां अज्ञात वाहन ने सिक्स लाइन पार करते समय वाइक क्रमांक सीजी 04 के डब्लू 7364 को जोरदार टक्कर मारी ओर फरार हो गया वाइक चला रहे रामकुमार पिता कन्हैयालाल साहूँ उम्र 58 साल निवासी तिवरैया की मौके पर ही मौत हो गई ।
दूसरा हादसा शाम लगभग 4 बजे हुआ यहां भी सिक्स लाइन पार कर रही वाइक क्रमांक एमपी 17 एमएस 3950 को बिलासपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 04 सी 2255 ने टक्कर मारी ओर काफी दूर तक घसीटते ले गया जिससे वाइक चालक भास्कर उर्फ राजा पांडे निवासी गुढ़ियारी अपने होश खो बैठे उनके सिर व हाथ पैरों में गंभीर चोटें हैं बेहोशी की हालत में उन्हें संजीवनी 108 से रायपुर मेकाहारा भेजा गया है ।


जान हथेली पर रख पार करते हैं सिक्स लाइन
सांकरा से सिलतरा तक सिक्स लाइन के पूर्व दिशा में ओधोगिक क्षेत्र के फेस वन में स्थित बड़ी संख्या में औधौगिक इकाइयां है तो वहीं सिक्स लाइन के पश्चिम दिशा में ओधोगिक क्षेत्र के फेस टू में बड़ी संख्या में औधौगिक इकाइयां मौजूद हैं साथ ही सिलतरा में सिक्स लाइन के पूर्व दिशा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी है जहां सिक्स लाइन के पश्चिम दिशा में स्थित मुरेठी के बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं स्कूल पढ़ने आते है और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष श्रमिक उधोगो में काम करने सिक्स लाइन पार करते हैं पढ़ाई और पेट की खातिर जान हथेली पर लेकर सिक्स लाइन पार करना उनकी मजबूरी बन गई है क्योकि मांग करने पर सिक्स लाइन निर्माण के पूर्व जनसुनवाई में स्प्ष्ट कहा था कि हम सिक्स लाइन में सांकरा व सिलतरा पुराना चोक में अंडरब्रिज देंगे बाबजूद इसके सांकरा चौक एवं सिलतरा में स्कूल के सामने अंडरब्रिज़ का निर्माण नहीं हुआ और एनएचएआई की इसी मनमानी व घोर लापरवाही के चलते अब तक सैंकड़ो बेकसूर लोग असमय जान गंवा चुके हैं ।


कलेक्टर व विधायक को कई बार दिए ज्ञापन
सांकरा के स्थानीय ग्रामीण सांकरा चोक में ओर मुरेठी के स्कूली छात्र छात्राएं सिलतरा चोक में अंडरब्रिज की मांग को लेकर कईं बार धरना प्रदर्शन कर चुके है क्षेत्रीय विधायक को एवं कलेक्टर को ज्ञापन भी दिए बाबजूद इसके इस खूनी सड़क को खूनी सड़क से मुक्त कराने ग्रामीणो की जान बचाने अब तक न तो अंडरब्रिज का निर्माण किया न ही सिक्स लाइन में चढ़ने उतरने दोनो तरफ से सांकरा सिलतरा में कोई व्यवस्था की गई।
क्या जनतंत्र में यूं ही जन की होती रहेगी मौत
जनता से जनता का जनता के लिए जनतंत्र होता है जनता द्वारा चुनै जनप्रतिनिधि को जनता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए ओर तन्त्र से जनहित में काम करवाना चाहिए बाबजूद इसके रायपुर बिलासपुर राजमार्ग में सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन निर्माण के बाद से ही अधिकांश जगह खूनी सिक्स लाइन में तब्दील हो गई आये दिन किसी न किसी की जान जा रही है हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे जिसका एकमात्र कारण सभी जिम्मेदार जानते हैं कि बेतरतीब ढंग से बना सिक्स लाइन है यदि सांकरा चौक सिलतरा स्कूल के समीप चौक में अंडरब्रिक्स का निर्माण होता और दोनो तरफ कम से कम बीस फीट चौड़ी सर्विस रोड बनती व सिक्स लाइन पर चढ़ने उतरने सांकरा सिलतरा में व्यवस्थित रूप से सड़क बनती तो रोज रोज हादसों में लोगों की जान नहीं जातीं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811