लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार डंपर में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में पिता, पुत्र और पौत्र की मौत हो गई। वहीं, चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक कार सड़क किनारे खड़े मौरंग भरे डंपर में पीछे से घुस गई। इस हादसे में पिता, पुत्र व पौत्र तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन की स्थिति बेहद गंभीर है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। वो सभी गुजरात से पैतृक गांव प्रतापगढ़ जा रहे थे। घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्र के बिरौती गांव निवासी कार से परिवार समेत अपने गांव आ रहे थे।लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बंथर बाईपास चौराहे से दो सौ मीटर पहले सड़क किनारे खड़े मौरंग भरे डंपर में पीछे से टकरा गए। इससे कार में बैठे दयाशंकर शुक्ला पुत्र स्वर्गीय श्रीनाथ शुक्ला, उनके पुत्र देवमणि शुक्ला और पौत्र ,योगेश शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.