नई दिल्ली । कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिग्विजय सिंह के बयान पर टिप्पणी करते हुए यह उनका व्यक्तिगत बयान बताया।तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है।
दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर की गई टिप्पणी के बाद से बीजेपी की ओर से कटाक्ष जारी है। इसी बीच नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘पहली बार राहुल गांधी ने कहा कि वह सेना का सम्मान करते हैं। दिग्विजय सिंह आपके साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हजारों किलोमीटर चले क्या आप उन्हें समझा नहीं सकते थे? वह भी कश्मीर के अंदर के बड़े शर्म की बात है। क्या उन्होंने पहली बार ऐसा कहा था?’
रविशंकर प्रसाद ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा, ‘भारत की सेना देश की बहुत बड़ी संपत्ति है और हमें भारतीय सेना की परंपरा उसकी वीरता और बलिदान पर गर्व है। हमें राजनीति से ऊपर उठकर सेना का सम्मान करना चाहिए।’भाजपा सांसद ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि देश सेना की शहादत का सबूत नहीं मांगता उनके बलिदान को सलाम करता है। दिग्विजय सिंह ने जाकिर नायक को शांति का दूत बनाया था और बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों के परिवार से मिले और एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किया।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.