भिंड ज़िले में हुई ओलावृष्टि वाले गांव में तत्काल सर्वे करके उचित मुआवजा के लिए केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने प्रदेश के राजस्व,ज़िले के प्रभारी मंत्री से की बात
ग्वालियर। गुरुवार शाम को भिंड ज़िले के लहार,मेहगांव एवं भिंड विधानसभा के कई ग्रामों में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों के नुकसान का समाचार केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला, इसके ततकाल बाद श्री सिंधिया ने प्रदेश के राजस्व एवं भिंड ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से बात करके प्रभवित ग्रामों में तुरंत सर्वे टीम रवाना का आग्रह किया और जल्दी से जल्दी पीड़ित किसानों तक उचित मुआवजा पहुचाने का भी अनुरोध किया।
श्री सिंधिया ने कहा है कि प्रदेश में श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक संवदेनशील सरकार स्थापित है, राज्य एवं केंद्र सरकार हर संकट में हमारे अन्नदाता के साथ खड़ी रही है, पूरी सरकार एवं पूरा भाजपा नेतृत्व पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है, पीड़ित किसानों को हर सम्भव मदद की जाएगी।