रायसेन। जिले के बाड़ी वन विभाग के नाकेदार को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
फरियाद तरुण शर्मा की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जाल बिछाकर नाकेदार सुरेश व्यास को पुराने बस स्टैंड पर हिंगलाज रोड़ पर स्थित सोनम कम्प्यूटरर्स की दुकान पर दो हजार रुपये नगद लेते धर दबोचा।
फरियादी तरुण शर्मा जामगढ़ निवासी ने अपनी दुकान फर्नीचर के लिए वन विभाग में आवेदन किया था जहाँ नाकेदार सुरेश व्यास ने लायसेंस में सहायता करने दस हजार की माँग की। जिस पर फरियादी तरुण शर्मा ने लोकायुक्त में शिकायत पर आज दो हजार रुपये लेते पकड़ा और लोकायुक्त की टीम जनपद पंचायत कार्यालय के कक्ष में कागजी कार्यवाही कर रही हैं ।