Let’s travel together.
Ad

दूरसंचार एवं दूरदर्शन(टी.वी.)के क्षेत्र में हुये परिवर्तन को अवगत कराने हुई कार्यशाला

0 107

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

नेशनल सेंटर फॉर ह्यूमन सेटलमेंट्स एंड एनवायरनमेंट भोपाल, एक “उपभोक्ता हितेषी संस्था” (CAG) है जिसे भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) न्यू दिल्ली, से मान्यता प्राप्त है। उनके निर्देशानुसार यह संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में एक कार्यशाला का आयोजन कर रही है इसी के तहत सांची ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दीवानगंज मैं शुक्रवार को संस्था द्वारा ग्रामीणों, शिक्षकों ,और पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक किया गया कार्यशाला को एन सी एच एस ई के वरिष्ठ अधिकारी श्री रमेश चंद्रा, डॉ डी डी बनर्जी, श्री अविनाश श्रीवास्तव ने संबोधित किया, एयर टेल सेवा प्रदाता के श्री आमिर खान, ग्राम पंचायत दीवानगंज के सरपंच श्री गिरजेश नायक, उपसरपंच श्री शमीम खान, सचिव श्री लक्ष्मी नारायण, रोजगार सहायक श्रीमती गायत्री चतुर्वेदी, माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक श्री नईम एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ग्रामीण महिलाएं, पुरुष एवं स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को दूरसंचार एवं दूरदर्शन (टी.वी.) के क्षेत्र में हुये परिवर्तन एवं निर्देशों से अवगत कराना था ग्रामीण जनता को यह भी बताया कि वर्तमान में जो फोन के माध्यम से साइबर क्राइम होते है जिससे कि उपभोक्ता के खाते से पैसा निकल या कट जाते है उससे कैसे बचाव किया जा सकता है, आदि सभी बातों पर प्रकाश डाला गया। संस्था ने बताया की अगर कोई व्यक्ति का आपके मोबाइल पर फोन करता है तो +91 देख कर ही फोन रिसीव करना चाहिए अगर इसके अलावा अन्य जगह से फोन आता है तो उसको नहीं उठाना चाहिए
संस्था ने बताया कि अगर आपके फोन पर किसी अन्य व्यक्ति का फोन आता है तो आप उस व्यक्ति को अपने बारे में कुछ भी जानकारी ना बताएं जैसे ओटीपी, अपना आधार नंबर, अपना गांव का नाम पता यदि अगर बाहर का व्यक्ति आपसे फोन मांगता है तो आप लोग उसको फोन भी ना दें क्योंकि इससे भी आपके साथ फ्रॉड हो सकता है किसी अन्य व्यक्ति के चार्जर से अपना मोबाइल को भी चार्ज नहीं करना चाहिए क्योंकि आपके मोबाइल में जो भी गोपनीय दस्तावेज है वह सब मोबाइल के चारजर में चले जाते है इसलिए बाहर के सफर में किसी अन्य व्यक्ति के चार्जर से मोबाइल चार्ज नहीं करना चाहिए अगर कोई व्यक्ति आपके पास पार्सल लेकर आता है तो वह पार्सल भी नहीं लेना चाहिए क्योंकि कैंसिल कराने के समय वह व्यक्ति आपके जरूरी दस्तावेज ले सकता है अगर आपने कोई वस्तु मंगाई है तो उसकी पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपने मोबाइल का उपयोग करना चाहिए इस तरह से मोबाइल से होने वाले फ्रॉड के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई यह कार्यशाला ग्रामीण जनता को जागरूक करने की दृष्टि से आयोजित की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811