– बीना से होशंगाबाद की ओर जा रही बारात की एक बस चक पाटनी के पास हुई दुर्घटना ग्रस्त
– तेज रफ्तार बस के आगे बाइक आने के कारण हुआ यह हादसा
– बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत
– जिस घर में बस जा कर भिड़ी उसमें भी 3 लोगों के घायल होने की सूचना
– सभी घायलों का जिला अस्पताल में किया जा रहा है इलाज बस में सवार करीब 50 लोगों में 5 लोगों की हालत गंभीर
सुरेन्द्र राजपूत विदिशा
आज सुबह पोन दस बीना से एक बस होशंगाबाद की ओर जा रही थी उसी दौरान विदिशा जिले के नजदीक चक पाटनी तिराहे पर पास तेज रफ्तार बस के सामने अचानक एक बाइक आ गई उसे बचाने के चलते बस अनियंत्रित होकर दोनों बाइक सवारों को टकराते हुए एक घर में जा घुसी बाइक पर सवार रवि और उनके पिता उधम सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि बस में सवार करीब पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं चालक रवि जाट की भी मौत होना बताई गई है इसके अलावा बस के घर में टकराने के कारण वहां मौजूद तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं उन्हें भी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया घटना की जानकारी लगते ही एसपी समीर यादव एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए तो वहीं जिला अस्पताल में एसपी मोनिका शुक्ला एडीएम वृंदावन सिंह सहित तमाम अन्य अधिकारी भी हालात देखने पहुंचे।