जौनपुर के जफराबाद थाने से महज डेढ़ किमी की दूरी पर बुधवार की दोपहर में दिनदहाड़े बुलेट सवार एक युवक को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गोली मार दी। बुलेट सवार युवक के पेट के पास कमर से थोड़ा ऊपर गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया।जफराबाद थाना क्षेत्र के शंकरगंज निवासी अमिताभ मिश्रा (40) कहीं से जौनपुर की तरफ आ रहे थे।
जफराबाद थाने से करीब डेढ़ किमी पहले महरूपुर गांव के समीप ही एक स्कार्पियो सवार बदमाशों ने आगे आगर गोली चलायी। अमिताभ मिश्र को निशाना बनाकर चलती स्कार्पियो से गोली मारने के कारण गोली उनके कमर के ऊपर पेट के पास लगी। गोली लगते ही अमिताभ बुलेट से गिर गए। आस-पास के लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। चौकी प्रभारी जफराबाद आशीष पांडेय ने बताया कि गोली चलने की जानकारी मिली है। सीसीटीवी कैमरे आदि के माध्यम से आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अमिताभ विभिन्न कार्यालयों में स्टेशनरी से जुड़े सामानों की आपूर्ति करने का काम करते थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.