छात्र ने SDM को आकर कहा-साहब एक तारीख से खुल गए स्कूल लेकिन हमारा स्कूल नही खुला,रोज जा रहा हूँ स्कूल
रायसेन। जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम साईंखेड़ा के एक छात्र ने SDM सिलवानी से मिलकर कहा कि साहब एक तारीख से सारे खुल गए लेकिन हमारा स्कूल नही खुला, मैं रोज स्कूल जा रहा हूँ ।मेहरवानी कर स्कूल खुलबाइये।संस्कार साहू नामक इस बालक ने बाकायदा एक लिखित आवेदन भी SDM सिलवानी को दिया है।
दरअस्ल यह बालक सिलवानी तहसील के ग्राम साईंखेड़ा के संस्कार साहू आ० श्री शिवकुमार साहू ने आवेदन में कहा जे कि ग्राम सांईखेडा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे 5 वी कक्षा का छात्र है ।
शासन द्वारा दिनांक 01.02.2022 से स्कूल कोरोना गाइडलाइन के पालन करते हुए कक्षा 01 से 12 तक के समस्त कक्षाएं चालू करने के आदेश जारी किये जाने के बाद भी ग्राम सांईखेडा के उक्त स्कूल की प्राथमिक कक्षाएं नही लगाई जा रही है इस कारण आवेदक जो कि पिछले 2 दिन से स्कूल जाता है एंव वाहर ही शाला में ताला लगा देखकर वाहर बैठा रहता है एंव समय पूरा हो जाने पर घर चला जाता है आज भी वही स्थिति देखकर वालक स्कूल से SDM कार्यालय पहुंचा और शिकायत की।