लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मौसम में आने वाले दिनों में टुकड़ों में बदलाव दिखेगा। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन सामान्य, फिर गलन और फिर पारा बढ़ने का संकेत देता सिस्टम डवलप हो रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो दानिश के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल बन चुके हैं। यहां बूंदाबांदी के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में कई क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 13-14 को पारे में वृद्धि होगी, पारे में कुछ गिरावट आएगी।
16 से फिर शीत लहर की चेतावनी है। 18-19 को फिर पारा बढ़ने की ओर होगा और मौसम खुलेगा। इसके बाद 20 से 22 तक में बारिश-बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि रात का पारा 5 से 6 डिग्री के बीच ही रहेगा। इससे नीचे जाने के आसार नहीं हैं।मौसम बुलेटिन के मुताबिक, गोरखपुर में रात सबसे सर्द रही, यहां 3.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। सात जिलों में रात का तापमान नौ से 10 डिग्री तक पहुंचा। चुर्क में 5.5 रहा, जबकि अन्य शहरों में 6. 5 से 8.8 डिग्री तक रहा।जबकि अधिकतम तापमान झांसी में 23.8, फतेहपुर, प्रयागराज में 22 डिग्री से अधिक, मुरादाबाद व मुजफ्फरनगर में 21 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.