बरेली रायसेन से अंकित तिवारी की रिपोर्ट
युवक अपने परिवार के साथ पांच लोग जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए थे जिसमें महिलाएं भी थी शामिल
रायसेन ।जिले की बम्होरी वन रेंज के अंतर्गत आने वाले जामगढ़ के जंगल में लकड़ी लेने गए युवकों पर भालू ने हमला कर दिया जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गए युवक अपने परिवार के साथ पांच लोग जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए थे जिसमें महिलाएं भी शामिल थी।
वदो युवकों राजू रजक 35 वर्ष एवं रामबाबू रजक 34 वर्ष पर दो भालू द्वारा हमला कर दिया गया हमले के दौरान जंगल में गई साथ महिलाओं ने भाग कर अपनी जान बचाई और महिलाओं के चिल्लाने पर सहायता करने पहुंचे अन्य युवकों ने भालुओं को भगाया और घायलों को जब गांव में लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद वन कर्मी द्वारा 108 को सूचित कर घायलों को बरेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।