रायसेन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायसेन द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई
जिसमे मुख्य रूप से शासकीय अधिवक्ता राजेंद्र ठाकुर जी का उद्बोधन युवाओं को राष्ट्र के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया एवं स्वामी विवेकानंद के उपदेश पर चलने की बात कही एवं विभाग संयोजक शुभम उपाध्याय द्वारा विवेकानंद के विचारों के चलते हुए इस राष्ट्र के चिंतन की बात करते हुए युवाओं को महापुरुषों को आदर्श मानते हुए समाज छेत्र में काम करने की बात कही आज के कार्यक्रम में प्रान्त कार्यकरणी सदस्य अस्वनी पटेल ,नगर मंत्री गुरु नाथ योगी, दीपक तिवारी , मनीष पटेल सुमित धाकड़ ,मोहित शर्मा ,अंशुल उपाध्याय , तपिस पटेल , राहुल खुसवाह, हर्षित रजक ,मोहन कुशवाहा , मोहित कुशवाहा , हरिओम बघेल मौजूद थे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post
सिंहनिवास क्षेत्र में अवैध कॉलोनी कटवाने के मामले में पटवारी गिरिजेश श्रीवास्तव पर गिरी गाज
Next Post