मंत्री का भतीजा बताकर पुलिस पर रोब झाड़ने बाले युवक के खिलाफ राजगढ़ पुलिस में मामला दर्ज,अब माफी मांग रहा है युवक
मामला दर्ज होते ही सारी हेकड़ी निकल गई उदयराजसिंह की
खुद मंत्री सिसोदिया ने एस पी से कार्यवाही करने को कहा
भोपाल। अपने आप को पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया का भतीजा बताकर पुलिस पर रोब झाड़ने बाले युवक के खिलाफ राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।जैसे ही पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया उसने खुद VDO बनाकर सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा वह मंत्री का भतीजा नही है।रोब डालने के लिए ऐसा किया है।
पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के साथ उदयराज
इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोका, तो उदयराज अभद्रता पर उतर आया। इसके बाद पुलिस चली गई थी।
शनिवार को पचोर के मैरिज गार्डन में गुना से एक बारात राजगढ़ जिले के पचोर आई थी। बारातियों में उदयराजसिंह नाम का युवक भी शामिल था।जो शराब के नशे में धुत था। देर रात पुलिस यहां डीजे बंद कराने पहुंची। इस दौरान उदयराज ने पुलिस के साथ बदतमीजी की थी।
पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही कोलाहल अधिनियम, गाली-गलौज करने सहित धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा है कि पुलिस को धमकाने वाले से उनका कोई रिश्ता नहीं है। यही नहीं, उन्होंने खुद एसपी से युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।