शहर में निकली साईं पालकी शोभा यात्रा का धर्म प्रेमियों ने अनेक स्थानों पर किया पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत
मेरे घर के सामने साईं राम तेरा मंदिर बन जाए…जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाए…
सी एल गौर रायसेन
गुरुवार को शहर के बड़ा मंदिर के सामने से नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी, खन्ना परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी साईं पालकी शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई जो कि तीपट्टा बाजार, राम जानकी मंदिर, पुराना कोतवाली, भोपाल मार्ग, गंज बाजार श्री हनुमान मंदिर के सामने से होते हुए रामलीला गेट के सामने आई जहां श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति पूर्व नपा अध्यक्ष राजकुमार यादव, लीला सोनी, शंकर लाल चक्रवर्ती, पार्षद कैलाश ठाकुर, अखिलेश सोनी, राहुल परमार, रवि खत्री, लोकनाथ शाहू, राहुल करण, राधेश्याम सराठे, भूपेंद्र कांकेर, सहित अनेक धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इसके पश्चात शोभा यात्रा का महामाया चौक के सामने पुष्प वर्षा कर धर्म प्रेमियों ने स्वागत किया, सांची मार्ग पर पूर्व नपा अध्यक्ष जमना सेन एवम् उनके समर्थकों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया, वहीं शोभायात्रा का स्वागत राजू चतुर्वेदी, माता मंदिर चौराहा, तहसील कार्यालय के सामने समाजसेवी महेश श्रीवास्तव एवं धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया ।
वीआईपी कॉलोनी के सामने सौरभ सोनी शिवम विश्वकर्मा करन पवार बबलू ठाकुर ने स्वागत किया।
साईं पालकी शोभायात्रा सांची मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी 96 क्वार्टर, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने, गोपालपुर में अनेक धर्म प्रेमियों द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एक ही परिधान में वस्त्र पहनकर अपने सिर पर कलश रखकर साथ चल रही थी, धर्म प्रेमियों ने शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए जोरदार स्वागत किया।शोभा यात्रा में अनेक गणमान्य व्यक्ति एवम् धर्म प्रेमी मौजूद रहे ।