अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन को अक्सर बोल्ड आउटफिट में स्पॉट किया जाता है और इसी की वजह से कई बार यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते नजर आते हैं। अब हाल ही में न्यासा देवगन अपनी मां काजोल के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचीं थीं। इस दौरान वह एथनिक सलवार सूट में नजर आईं। यह देखने के बाद यूजर्स हैरान रह गए और एक बार फिर से न्यासा के कपड़ों को लेकर नेटिजन्स अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।
जब न्यासा सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं तो वह व्हाइट कलर के फुल स्लीव सलवार सूट में दिखाई दीं। साथ ही उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी टीमअप किया था। वहीं अभिनेत्री काजोल फ्लोरल कुर्ते में थीं और सनग्लासेज पहने नजर आईं। पैपराजी पेज वायरल भयानी से इंस्टाग्राम पर जो वीडियो साझा किया गया है, उसमें माथे पर टीका लगाए न्यासा को फूलों के साथ पूजा की थाली हाथ में लेकर काजोल के आगे चलते देखा जा सकता है। इस दौरान काजोल कार में बैठने से पहले लोगों का अभिवादन भी करती दिखाई दीं।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “इनका भी कुछ पता नहीं चलता, दो दो रूप, मां-बाप के साथ पूरे कपड़ों में और बाहर दोस्तों के साथ हाफ कपड़े।” एक ने लिखा, ‘मुझे हंसी क्यों आ रही है?’ इसी तरह से दूसरे यूजर ने मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘पू बनी पर्वती’, अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘चेहरा देखकर लगता है पूरे कपड़े पसंद नहीं हैं।’ हालांकि कई यूजर्स तारीफ भी करते दिखाई दिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.