Let’s travel together.

Ghost Fair: 400 सालों से जारी है बैतूल के इस गांव में भूत मेला, यहां पहुंचते ही दूर हो जाती है ‘प्रेत बाधा’

115

बैतूल: बैतूल जिले के मलाजपुर गांव में एक अनोखे मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में इंसानों के भूत भी आते हैं। इसलिए इस मेले को भूतों का मेला (ghost fair betul) भी कहा जाता है। बैतूल जिले के मलाजपुर में प्रसिद्ध दरबार गुरु साहब बाबा संत देव की समाधि स्थल पर पौष पूर्णिमा पर निशान चढ़ाकर विधिवत पूजन अर्चन कर मेले शुभारंभ किया जाता है। इस साल आयोजित हुए मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहूंचे। जिसमें मध्यप्रदेश के कई जिलों के साथ साथ ही राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

‘भूत-प्रेत बाधाओं से मिलती है मुक्ति’

पिछले 400 वर्षों से चिचोली से 7 किलोमीटर दूर ग्राम मलाजपुर गांव में हर साल पूरी श्रद्धा, धार्मिक  परंपरा और आध्यात्मिक भाव के चलते पौष पूर्णिमा पर गुरु साहब बाबा के समाधि स्थल पर श्रद्धालु माथा टेक कर अपनी मन्नत मांगते हैं मान्यता है कि गुरु साहब समाधि स्थल पर प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति को ले जाकर समाधि स्थल की परिक्रमा कराने पर वह प्रेत बाधा से मुक्त हो जाता है। सदियों से यह चमत्कार लोग अपने सामने देखते आ रहे हैं। गुरु साहब बाबा का दरबार पवित्र धार्मिक स्थल है जो कि मलाजपुर गांव में स्थित है, जहां 400 वर्षो से पौष पूर्णिमा पर यह मेला लगता है। मेले में देशभर से लोग अपनी परेशानी लेकर पहुंचते हैं।गुरू साहब दरबार में भूतों का मेला लगता है, जोकि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां लोग झाड़ू से मार मारकर परेशान शख्स को प्रेत बाधा से मुक्त कराते हैं।

परेशानी दूर होने पर लोग चढ़ाते हैं तुला दान 

मान्यता यह भी है कि बाबा की समाधि पर आते ही प्रेत बाधा से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए यहां भारत के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते है और अपनी मन्नत पूरी होने पर तुला दान चढ़ाते हैं। यह मेला लगभग एक महीने तक चलता है और बसंत पंचमी पर इसका खत्म होता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811