Let’s travel together.

इंदौर में मिठाई-नमकीन की 380 दुकानों पर लगे मेहमानों के स्वागत के बैनर

33

इंदौर। अपने स्वाद के लिए दुनियाभर में पहचाना जाने वाला इंदौर प्रवासी मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं रखना चाहता। प्रवासी भारतीय जहां ठहरेंगे, उन होटलों के कमरों में उन्हें नमकीन के गिफ्ट हैंपर पहले से रखे मिलेंगे। खास पैकिंग वाले ये गिफ्ट हैंपर प्रवासी भारतीय सम्मेलन की थीम पर तैयार करवाए गए हैं। मेहमान जब इंदौर के स्वाद का लुत्फ लेने बाजार में निकलेंगे तो उन्हें मिठाई-नमकीन की दुकानों पर भी एक-जैसे स्वागत के बैनर लगे दिखाई देंगे।मिठाई-नमकीन एसोसिएशन ने नमकीन के तीन हजार से ज्यादा हैंपर तैयार करवाए हैं। एसोसिएशन के सचिव अनुराग बोथरा के अनुसार, शहर की तमाम होटलों के ढाई हजार कमरे प्रवासी भारतीयों के लिए बुक हैं। उन सभी होटलों में ये हैंपर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। मेहमान जब आएंगे तो अपने कमरे में ही उन्हें नमकीन के पैकेट सजे मिलेंगे। इसमें चार प्रकार के नमकीन शामिल किए गए हैं। मप्र की पहचान रखने वाली रतलामी सेंव के साथ लौंग सेंव, खट्टा-मीठा व अन्य तरह के चिवड़े के पैकेट हैंपर में रहेंगे। हैंपर पर प्रवासी भारतीय दिवस का चिन्ह और मेहमानों के स्वागत का संदेश लिखा गया है।

एसोसिएशन ने लगवाए बैनर

शहर की प्रमुख मिठाई-नमकीन दुकानों और शोरूमों पर प्रवासी भारतीयों के स्वागत में बैनर लगाए जा रहे हैं। मिठाई नमकीन एसोसिएशन के साथ जिला प्रशासन और मप्र शासन के चिन्ह वाले इन बैनरों से दुकानों में प्रवासियों को विशिष्ट महसूस करवाने की खास तैयारी की गई है। एसोसिएशन ने दुकानदारों को कहा है कि प्रवासियों को हर मिठाई और खास स्वाद का जायका दिलाया जाए। साथ ही उन्हें खास आफर व डिस्काउंट दिए जाए।

खास सजावट भी आएगी नजर

नमकीन-मिठाई एसोसिएशन के सचिव अनुराग बोथरा का कहना है कि गिफ्ट हैंपर व दुकानों में स्वागत बैनर लगाने का काम पूरा हो चुका है। शहर की प्रमुख दुकानों में अंदर खास सजावट भी की जा रही है। कुछ मिष्ठान और नमकीन निर्माता आयोजन के दौरान नए फ्लेवर भी लांच करने की तैयारी कर रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

खतौरा की आम जनता को मिली उप डाकघर की सौगात     |     आंवला की खेती में नया प्रयोग करने वाले किसान का दिल्ली में सम्मान     |     बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नगर बंद रहा     |     सीवेज प्लांट के स्थान परिवर्तन को लेकर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा. प्रभुराम चौधरी से मिला प्रतिनिधि मंडल     |     हत्या के प्रयास का 5000 रुपए का इनामी आरोपी  पिस्टल सहित  गिरफ्तार     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नगर बन्द,विशाल प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन     |     अवयस्क आदिवासियों से रात में भी कराई जा रही थी मजदूरी,मशीन में फंसकर हुई एक अवयस्क आदिवासी की मौत     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |     ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811