देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
नगर परिषद सांची में जनसेवक के रूप में पदस्थ श्रीमती बुल्लो बाई के सेवा निवृत्त होने पर नप अध्यक्ष पार्षद अधिकारी कर्मचारियों ने सम्मान करते हुए बिदाई दी इस कार्यक्रम में नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार ने उनके सेवा काल का स्मरण करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की तथा उनके विदाई अवसर पर सम्मान पत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत उपयंत्री अचल शिवहरे लेखापाल सीएल मिश्रा संपत्ति अधिकारी रमेश शर्मा राजीव श्रीवास्तव जल प्रभारी महिपत शर्मा आनंद जैन अभिषेक श्रीवास्तव दरोगा नंदराम पंडित जनसेवक श्रीमती रानी बाई सहित नगर परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।