– कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर बोले- शिवपुरी में लगाई जाए सॉस फैक्ट्री
– किसान बोले इस बार टमाटर का उत्पादन कर आए मुसीबत में
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में समय टमाटर के दाम काफी नीचे चले गए हैं। जिले में अच्छा उत्पादन रहने से किसानों को टमाटर के दाम एक रुपए किलो मिल पा रहे हैं। स्थानीय व्यापारी खरीदी नहीं कर रहे हैं और बाहर के व्यापारी शिवपुरी में टमाटर लेने के लिए नहीं आ रहे हैं जिसके कारण टमाटर उत्पादक किसान परेशान है। मंगलवार को परेशान किसानों ने शिवपुरी में प्रदर्शन किया। इस दौरान परेशान टमाटर उत्पादक किसान अपने टमाटर एक कैरेट में भरकर के कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच गए और यहां पर कलेक्टर से मांग की कि शिवपुरी में टमाटर सॉस फैक्ट्री की स्थापना की जाए जिससे किसानों को टमाटर के रेट सही मिल सकें। इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया और नारेबाजी की।
इस बार नहीं निकली उत्पादन लागत भी-
किसानों ने बताया कि इस बार टमाटर कर उनकी उत्पादन लागत भी नहीं निकली है। जो लागत लगाई थी उसके दाम भी किसानों को नहीं मिल रहे हैं। किसानों ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से किसानों द्वारा ज्यादातर टमाटर की खेती की जाने लगी है। जिसके कारण टमाटर का लगातार उत्पादन बढ़ा है। बीते कुछ वर्षों पहले टमाटर में किसानों को अच्छा मुनाफा मिलने से टमाटर के प्रति किसानों का रुझान बढ़ा है। यही कारण है कि शिवपुरी जिले में किसानों ने टमाटर का 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में उत्पादन किया है। लेकिन टमाटर के दाम औंधे मुंह गिर गए हैं। जिसके कारण किसानों को नुकसान हो रहा है।
किसान बोले- इस बार उत्पादन कर पछता रहे हैं-
कलेक्टर कार्यालय पर आए किसानों ने बताया कि वह इस बार टमाटर का उत्पादन कर पछता रहे हैं। उन्हें मात्र एक रूपए किलो तक के भाव ही मिल पा रहे हैं। प्रदर्शनीकारियों में शामिल किसान रवि रावत का कहना है कि विगत 10 वर्षों से लगातार शिवपुरी का किसान टमाटर और शिमला मिर्च की खेती करता आ रहा है। टमाटर और शिमला मिर्च का उत्पादन भी बड़ी तादाद में होता है। इसके बावजूद किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। शिवपुरी में किसानों को टमाटर एक रुपए किलोग्राम से भी कम में बेचना पड़ रहा है। इसके बावजूद किसानों के हित के लिए कोई भी कदम अब तक नहीं उठाई गए हैं।
किसान बोले- सॉस फैक्ट्री लगाई जाए-
किसानों ने बताया कि जब जिले में टमाटर का अच्छा उत्पादन होता है तो यहां पर टमाटर की सॉस फैक्ट्री स्थापित होनी चाहिए। किसानों ने बताया कि शिवपुरी जिले में टमाटर की अच्छी पैदावार होती है। बावजूद इसके किसान बीते कई वर्षों से नुकसान भी उठा रहे हैं। ऐसे में अगर शिवपुरी में सॉस फैक्ट्री लगती है, तो जिले का किसान अधिक मात्रा में टमाटर का उत्पादन कर अच्छे दामों में सॉस फैक्ट्री को सीधे दे सकेगा, जिससे किसान को भी मुनाफा होगा। इसी मांग को लेकर आज कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिससे जिले के किसानों की मांग कलेक्टर के माध्यम से सरकार तक पहुंच सके।