Let’s travel together.

क्या फिर होगी बारिश मौसम विभाग की चेतावनी,देश के मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

0 454

दो दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली । मौसम विभाग की मानें तो मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार की संभावना है। जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ! मौसम विभाग के मुताबिक दिल्‍ली एनसीआर के इलाके में दिन में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं मध्‍य प्रदेश के 19 जिलों में अगले दो दिनों के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है ।

मौसम विभाग की मानें तो राजस्‍थान के कई जिलों में भी शीतलहर का प्रकोप रहेगा। भीलवाड़ा, सीकर, अलवर और चित्तौड़गढ़ जिले में अनेक जगह शीतलहर का असर अगले 24 घंटे तक बना रहेगा। इसके बाद में 3 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव की संभावना है। इस के प्रभाव से राज्य के उत्तर व पाश्चिमी क्षेत्रों में 3 फरवरी रात्रि व 4 फरवरी को बादलवाई तथा कहीं -कहीं गरज चमक व हवायों के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना बन रही है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कंधमाल, अंगुल, सुंदरगढ़, क्योंझर, देवगढ़, बौध और नवरंगपुर जिलों समेत ओडिशा के कई इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। यही नहीं 31 जनवरी से 02 फरवरी के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के विभिन्‍न हिस्‍सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है ।

मौसम विभाग के मुताबिक तीन और चार तारीख को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट ओलावृष्टि के साथ मध्‍यम बारिश होने की संभावना है। वहीं चार और 05 फरवरी को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के आसार हैं।

वहीं फरवरी को जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक खतरनाक शीतलहर का दौर आज से खत्म हो सकता है. लिहाज़ा उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी. लेकिन पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार के लोगों को बेमौसम बारिश परेशान कर सकती है. IMD ने 2 से 4 फरवरी के दौरान देश के इन हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

 

आईएमडी ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में आने वाले दो दिनों में तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. जबकि पूर्वी भारत में फिलहाल तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएंगे.

पंजाब, पूर्वी राजस्थान और यहां के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. लेकिन संभावना है कि अगले 24 घंटों के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. सौराष्ट्र और कच्छ में हालात सुधरेंगे.

इन इलाकों में होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित देश के पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर बेमौसम बारिश हो सकती है. इन इलाकों में 3 फरवरी से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और 5 फरवरी तक जारी रह सकती है.

इतना ही नहीं 4 फरवरी को गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड के कुछ हिस्सों और उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है. 9 और 11 जनवरी के दौरान और फिर 21 से 24 जनवरी के बीच बेमौसम बारिश हो चुकी है. पूर्वी भारत में बेमौसम बारिश का ये तीसरा दौर होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811