– शिवपुरी में लगातार मर रहे हैं तेंदुए
– वन विभाग की टीम जांच में जुटी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में एक बार फिर से तेंदुआ का शव मिला है। खनियांधाना थाना क्षेत्र में सोमवार को हेरोड़़खेड़ी गांव के जंगल में इस बार तेंदुआ का शव मिला है। बताया जाता है कि कुछ ग्रामीणों ने इस बात की सूचना दी कि जंगल में तेंदुआ का शव पड़ा है। इस सूचना के बाद वन विभाग अलर्ट हुआ और वन विभाग की टीम जंगल में मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से तेंदुआ का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शिवपुरी भेज दिया है। तेंदुआ की मौत कैसे हुई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वन विभाग जुड़े अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए के शव का पीएम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तेंदुआ की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। वहीं दूसरी ओर ऐसी संभावना है कि जंगली जानवरों से फसल की रखवाली करने के लिए किसानों द्वारा फंदे लगाए जाते हैं। संभवत फंदे में फंसने से तेंदुआ की मौत हुई है और इसके बाद इस तेंदुए का शव बाद में जंगल में फेंक दिया गया है।
लगातार मर रहे हैं तेंदुए-
शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान से लगे जंगलों में लगातार तेंदुए मर रहे हैं। बीते एक साल में तीन तेंदुओं की मौत हो चुकी है। सतनवाड़ा पर एबी रोड फोरलेन पर बीते दिनों अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुआ मर पड़ मिला था। इससे पहले नरवर रोड पर भी एक तेंदुआ मरा था। माधव राष्ट्रीय उद्यान का इलाका शिवपुरी- ग्वालियर फोरलेन व झांसी फोरलेन से लगा हुआ है। जानवर यहां से निकलते हैं तो वाहनों का शिकार हो जाते हैं।
माधव राष्ट्रीय उद्यान में हैं कई तेंदुए-
शिवपुरी के जिला मुख्यालय पर स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान में करीब 50 से ज्यादा तेंदुए हैं। राष्ट्रीय उद्यान के अलावा नरवर, मगरौनी, पोहरी के आसपास के जंगलों में भी तेंदुए हैं। माधव राष्ट्रीय उद्यान से लगे जंगल में भोजन व पानी की व्यवस्था तेंदुए के लिए है इसलिए इनकी संख्या बीते कुछ वर्षों में बड़ी है।
नेशनल पार्क में टाइगर लाने की योजना-
शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले दिनों में तीन टाइगर लाने की योजना है। अभी हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 16 दिसंबर को एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी कि जनवरी तक माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर लाए जाएंगे। इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। उन्होंने बताया था कि श्योपुर में एक और चीते लाए गए हैं और शिवपुरी में टाइगर आने से यहां पर पर्यटन बढ़ेगा।