धीरज जॉनसन दमोह
ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डां के पी अहिरवार के निर्देशन में राजनीति विज्ञान विभाग में “राष्ट्रीय चेतना के निर्माण में युवाओं के योगदान” विषय पर एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विषय की उपयोगिता तथा राष्ट्रीय चेतना के निर्माण में युवाओं के योगदान पर ना केवल उपस्थित विद्यार्थियों ने बल्कि राजनीति विज्ञान के विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं राजनीति विज्ञान विभाग की विभागध्यक्ष डॉ इंदिरा जैन ने राजनीति विज्ञान की उपयोगिता, विद्यार्थियों की जीवन शैली अनुशासन भविष्य निर्माण और देश और समाज के प्रति उनकी उपयोगिता तथा भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए वही डॉ सिकंदर डलगज ने भारतीय संविधान का हमारे व्यक्तिगत जीवन और देश की शासन व्यवस्था में क्या उपयोगिता है इस पर अपने विचार साझा किए। दिवाकर पटेल ने विद्यार्थियों में अनुशासन कैसे विकसित हो और विद्यार्थी सामाजिक मूल्यों में किस प्रकार से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं इस पर विचार रखें।
मंच संचालन कर रहे डॉ अनिल जैन ने राजनीति विज्ञान, भारतीय संविधान, शासन और प्रशासन तथा विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण अनुशासित जीवन शैली और बोलचाल के तौर तरीके पर अपने विचार रखे। विद्यार्थियों में पूर्णिमा तिवारी, कामना कासौटिया, ऋचा पटेल, और महेंद्र पटेल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।
न्यूज सोर्स-डॉ.अनिल जैन