स्वामी नित्यानंद गिरी महाराज मुखारविंद से होगी सप्त दिवसीय राम कथा एवं सत्संग
उदयपुरा रायसेन।समीपस्थ ग्राम पचामा में श्री रामचरित मानस सम्मेलन का 56 वा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आज भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुआ , शोभा यात्रा में ग्राम पंचायत पचामा में विधायक निधि द्वारा स्वीकृत मानस ग्राम पचामा के नवीन भव्य प्रवेश द्वार पर पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल ,रामनरेश त्रिपाठी (शिक्षक कांग्रेस अध्यक्ष), सहित समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों ने स्वामी नित्यानंद गिरि जी महाराज की आगवानी की एवं स्वागत किया , पूज्य स्वामी जी के कर कमलों से ग्राम पंचायत पचामा के प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया, ग्राम भुआरा , खिरिया एवं पचामा में जगह जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया , कथा पंडाल में कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर स्वामी जी ने कहा की आप सभी बड़े सौभाग्यशाली हैं की आपको लगातार 56 वर्षों से मानस के विभिन्न प्रवक्ताओं द्वारा राम कथा एवं प्रभु का चरित्र सुनने को प्राप्त हो रहा है, अब समय है कि भगवान के चरित्र को धीरे-धीरे जीवन में लाया जाए, जिस राम नाम को पाने के लिए ऋषि-मुनियों ने हजारों वर्षों तक तपस्या की है वह हमें कलयुग में राम नाम, कृष्ण नाम बड़े सहज में ही प्राप्त हो गया है, स्वामी जी ने कहा कि नाम जप का प्रभाव इतना है कि अगर हम सांसारिक कार्य करते हुए भी निरंतर मन से नाम का जाप करते रहे तो शरीर के समस्त विकार सहज में ही समाप्त हो जाते हैं । स्वामी जी ने कहा कि भगवान ने यह संसार ,यह प्रकृति यहां के पदार्थ हमारे लिए बनाए हैं और हमें अपने लिए अर्थात भगवान के लिए बनाया है । जिस तरह एक पिता अपने बच्चों के लिए घर जमीन एवं सुख की हर वस्तु का संग्रह करता है । और बदले में चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे प्रेम करें । उसी प्रकार भगवान भी चाहते हैं कि हम सब उनका ध्यान करें इस संसार की सेवा करते हुए भगवान का स्मरण करें ।
कार्यक्रम में काशी से पधारे हयविग्याचार्य महाराज, मंच संचालक पंडित सुरेंद्र शास्त्री ने भी श्रीरामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से सभी श्रोताओं को कथा श्रवण कराई । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत नेट स्वामी जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया , सप्त दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य कथा व्यास स्वामी नित्यानंद गिरि जी महाराज के अलावा संत दर्शन में ब्रह्मचारी जी महाराज बापौली मुद्गल जी महाराज सुहागपुर के दर्शन एवं मुख्य प्रवक्ता में साध्वी प्रज्ञा भारती, अरविंद आचार्य जी , विष्णु दत्त शास्त्री, के द्वारा कथा श्रवण कराई जाएगी, संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेंद्र शास्त्री द्वारा किया जाएगा ।
न्यूज सोर्स-चतुरनारायण रघुवंशी एडवोकेट उदयपुरा