भोपाल।सिद्धार्थ लेकसिटी आनंदनगर भोपाल में रहने वाले रायसेन जिले के गैरतगंज में गल्ला मंडी के व्यापारी के बेटे ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक डिप्रेशन में था। उसके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखा मिला है कि चारों तरफ करंट दिखता है, अब सहन नहीं होता। युवक एक्सीलेंस कॉलेज भोपाल का बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था। पांच दिन पहले ही उसने पटेल नगर में ई-बाइक का शो-रूम खोला था।
मृतक का नाम जलज जैन पुत्र पंकज जैन था, जो कि मूलत: गैरतगंज, रायसेन का रहने वाला था। वह सिद्धार्थ लेक सिटी भोपाल में अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था। पिता रायसेन में अनाज का व्यापार करते हैं। 23 जनवरी को जलज ने पटेल नगर में ई-बाइक का शो-रूम खोला था। शो-रूम के उद्घाटन के लिए उसने पिता को भी बुलाया था।
शुक्रवार दोपहर पंकज पत्नी को लेकर इलाज कराने PNT चौराहा स्थित अस्पताल चले गए। छोटा भाई शो-रूम पर था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जलज का छोटा भाई घर पहुंचा। अंदर से दरवाजा बंद मिला। उसने आवाज दी, लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह बगल के डुप्लेक्स की छत से चढ़कर अपने डुप्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर में पहुंचा। इसके बाद उसने भाई को फिर से दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी, लेकिन जवाब नहीं मिला। शंका होने पर उसने पिता को फोन लगाया। थोड़ी देर बाद मां-पिता घर पहुंचे। दरवाजा खोलकर देखा तो जलज खून से लथपथ पड़ा था।
टीआई अजय नायर ने बताया कि जलज के पिता के पास लाइसेंसी रिवाॅल्वर है। शुक्रवार को वह पत्नी का इलाज कराने गए, तो रिवाॅल्वर घर में छोड़ दिया। टीआई नायर ने बताया कि जलज ने कनपटी में एक फायर किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों के भी बयान नहीं हो सके, इसलिए उसकी परेशानी का पता नहीं चल पाया।
जलज के भाई अक्षय ने बताया कि भाई को चार दिन पहले घर में करंट लगा था। उसने इसे लेकर बताया भी था। अक्षय ने पुलिस को बताया कि साढ़े तीन बजे उसके ट्यूशन टीचर आने वाले थे। इसलिए वह शो-रूम से घर पहुंचा। तब तक भाई खुदकुशी कर चुका था। अक्षय का कहना है कि भाई ने कोई परेशानी नहीं बताई।