सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
पुणे । एम वी मुरली कृष्ण को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया.
गत दिवस एम वी मुरली कृष्ण ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस वर्तमान पद पर पदोन्नति से पूर्व, श्री मुरली कृष्ण बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक थे. बैंक ऑफ बडौदा में उनकी अंतिम पदस्थापना हेड ऑफ कॉर्पोरेट एंड इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट – लार्ज कॉर्पोरेट थी.
बैंकिंग और वित्त में एमबीए, श्री मुरली कृष्ण ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अपना करियर शुरू किया और उन्हें नेतृत्व की भूमिकाओं में तीन दशकों से अधिक का पेशेवर बैंकिंगअनुभव है. उनकी विशेषज्ञता बैंकिंग के सभी प्रमुख क्षेत्रों तक फैली हुई है, जिसमें कॉर्पोरेट क्रेडिट, अंतर्राष्ट्रीय परिचालन, ग्रामीण और कृषि बैंकिंग, वित्तीय समावेशन, एनआरआई व्यवसाय आदि शामिल हैं.