पीजी महाविद्यालय के छात्रों को भोपाल के आईटी पार्क, स्टेट डाटा सेंटर व स्वान नेटवर्क का कराया गया भ्रमण
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
गुना कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशन एवं प्राचार्य शासकीय पीजी कॉलेज श्री बीके तिवारी के संरक्षण में आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के 50 विद्यार्थी तथा
कम्प्यूटर प्राध्यापक श्री विनय शर्मा एवं श्रीमती रेणु गोयल के नेतृत्व में भोपाल के स्टेट डाटा सेंटर का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। शैक्षणिक भ्रमण में आईटी पार्क, स्टेट डाटा सेंटर तथा स्वाइन नेटवर्क, एम.एस.एस.डी.आई./जी.आई.एस. तथा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इत्यादि महत्वपूर्ण स्थलों भ्रमण किया गया। विद्यार्थियों ने स्टेट डाटा सेंटर के संचालन की प्रक्रिया समझी एवं आई.टी. पार्क का अवलोकन किया।
इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थी अत्यधिक उत्साहित रहे। उन्हें नई-नई चीजें सीखने को मिलीं। महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों इस भ्रमण हेतु कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर द्वारा भ्रमण के दौरान कई बार मोबाइल से वस्तुस्थिति की जानकारी भी प्राप्त की गयी।