फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालने के मामले में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री का शहर कांग्रेस में फूंका पुतला
-कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफे की मांग की
उज्जैन से हेमेन्द्रनाथ तिवारी की रिपोर्ट
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा गणतंत्र दिवस पर फेसबुक पर डाली गई एक पोस्ट से राजनीतिक गलियारों में विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल मंत्री डॉ यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि गणतंत्र दिवस की परेड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे, सरदार वल्लभभाई पटेल थे, परेड में ना तो देश के फर्जी पिताजी थे, ना ही देश के फर्जी चाचा थे, ना लोहे की महिला थी, ना ही कंप्यूटर के आविष्कारक थे। उच्च शिक्षा मंत्री की इस पोस्ट के बाद बवाल शुरू हो गया है दरअसल कांग्रेस पार्टी ने इस बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान महात्मा गांधी के नाम से चला रहे हैं । वहीं उनकी ही प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ बयान जारी कर रहे हैं।
यहां कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि उच्च शिक्षा मंत्री से तत्काल इस्तीफा लेना चाहिए ।विरोध स्वरूप क्षीरसागर स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय के नीचे उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका गया । यहाँ भाजपा सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए गए। इस मामले में विरोध स्वरूप एक ज्ञापन भी दिया गया।