–80लाख रुपए की लागत से 5 साल पहले हुआ था आमखेड़ा स्टेडियम का अधूरा निर्माण
-24घंटे डला रहता है ताला, अभ्यास के लिए स्थानीय खिलाड़ी परेशान
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
आखिरकार एमपी टुडे वेबसाइट में खबर लगने के बाद शासन प्रशासन ने 80 लाख रुपए लागत के वीरान और मवेशियों की चारागाह बने हुए आमखेड़ा स्टेडियम की सुध ली है। शनिवार को मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद के ग्राम आमखेड़ा स्थित ग्रामीण खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कलेक्टर अरविंद दुबे सहित संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण खेल मैदान को समतल करने तथा साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि खिलाड़ी यहां अभ्यास कर सकें तथा खेल गतिविधियों का आयोजन हो सके।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि आमखेड़ा स्टेडियम का पांच वर्ष पहले 80 लाख रुपए की लागत से अधूरा निर्माण किया गया था। लेकिन स्टेडियम में खिलाड़ी तो अभ्यास नही कर पाए ये मवेशियों की चारागाह ज़रूर बन गया है। क्योंकि यहां पर सिर्फ बाउंड्रीवाल और गेट के अलावा कोई निर्माण कार्य नही किया गया। और तो और स्टेडियम को समतल भी नही किया गया था। इसी समस्या को एमपी टुडे वेबसाइट ने अपने पोर्टल में 19 सितंबर को प्रमुखता के साथ 80 लाख रुपए लागत का आमखेड़ा स्टेडियम बना मवेशियों की चारागाह, सफेद हाथी साबित हो रहा निर्माण कार्य शीर्षक के साथ खबर को प्रकाशित किया था। खबर लगने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने शनिवार 26 नवंबर को इस स्टेडियम की सुध लेते हुए इसे समतल और साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं।