औबेदुल्लागंज पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही 4 लाख रुपए मूल्य के ,8 हजार किलोग्राम लहान और 40 लीटर कच्ची मदिरा जप्त
रायसेन ।कलेक्टर श्री अरविंद दुबे एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन में थाना औबेदुल्लागंज और आबकारी व्रत औबेदुल्लागंज की संयुक्त टीम ने 28 जनवरी को अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ग्राम सरराई और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब भट्टी को मौके पर नष्ट करते हुए जमीन में गड्ढा बनाकर पन्नी की थैलियों और ड्राम में छुपा कर रखी हुई लगभग 8000 किलोग्राम लहान और 40 लीटर कच्ची मदिरा जप्त कर लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया।जिनकी कीमत 4 लाख रुपए बताई गई है , उक्त संबंध में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1a) और 34 (1f) के तहत 7 प्रकरण कायम किए गए l
इस संयुक्त कार्यवाही में थाना ओबैदुल्लागंज से थाना प्रभारी श्री संदीप चौरसिया उपनिरीक्षक श्री रघुवंशी और आबकारी उप निरीक्षक औबेदुल्लागंज श्री संदीप द्विवेदी अपने अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।