Let’s travel together.

सांचेत में डाकघर की सारी सेवाएं बीस दिनों से ठप पड़ी

0 78

- Advertisement -

सतीश मेथिल साँचेत रायसेन

क़स्बा सांचेत में डाकघर की सारी सेवाएं पिछले बीस दिन से ठप पड़ी हुई है क़स्बा सांचेत सहित आसपास के दर्जन भर के गांव जुड़े है सांचेत डाकघर से जैसे सांचेत ग्यारसावाद बहेड़िया सगोनिया डंडेरा गमीरी सोनकच आदि ग्राम की डाक रोज आती थी लेकिन पिछले कुछ महीनो से ना तो यहां पर कोई डाकघर का आफिस हे और ना ही कोई कर्मचारी हे अभी तक सब जुगाड़ से चल रहा था लेकिन पिछले बीस दिनों से सब वन्द हो गया हे डाक विभाग में बड़ी समस्या, खाताधारक परेशान वजह यह है बीस दिन पहले सांचेत डाकघर से जी डी एस पद पर पदस्थ मैडम दीक्षा रावत थी उनका यहां से तवादला हो गया है और जी डी एस का पद आज तक खाली है जिसके चलते सारी डाक सेबाएं बंद है हालत यह है कि डाक घर में एक नवंबर से रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट जैसी मुख्य सेवा ठप है और इसके लिए डाक घर आने वाले नागरिकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
इस कारण स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री के लिए आने वाले नागरिकों को डाक व तार विभाग की इन सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। बताया गया कि इसके चलते कई शासकीय विभागों की जरूरी डाक की बुकिंग भी प्रभावित हो रही है।ग्राम में पड़ी है डाक सेवाएं पिछले 20 दिन से ग्राहक हो रहे हैं परेशान सुकन्या समृद्धि की कन्याए मासिक किस्त जमा करने में हो रही है परेशान और वृद्ध पेंशन निकालने को भटक रहे हैं जीडीएस का पद खाली है नई नियुक्ति अभी तक विभाग द्वारा नहीं की गई है डाक वितरण भी समय पर नहीं होता है विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में शीतलहर और सामान्य से कम तापमान के दृष्टिगत स्कूलों के समय में परिवर्तन     |     सीहोर की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी     |     शिवपुरी के टमाटर की नेपाल तक डिमांड निकली, किसान खुश     |     टनल रेस्क्यू ऑपरेशन: आखिर मनुष्य पर भरोसा ही काम आया…!-अजय बोकिल     |     भगवान सहस्त्र बाहु की जयंती कल्चुरी समाज के द्वारा धूमधाम से मनाई गई     |     TODAY :: राशिफल बुधवाऱ 29 नवम्बर 2023     |     श्री जाखला धाम हनुमान मंदिर निर्माण में भक्त निभा रहे अहम भूमिका     |     अवैध कालोनी काटने पर आकार इंफ्रा ग्रुप को नोटिस जारी     |     पानी गिरते ही फाल्ट होने लगी केविल, बढ़ गई बिजली की किल्लत     |     बगैर रायल्टी से परिवहन करते दो टाटा 407 वाहन जप्त     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811