कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव ने किया खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण, मार्केटिंग सोसायटी की जर्जर बिल्डिंग देखकर की चिंता व्यक्त
–किसान नेताओं ने आयुक्त से करी सलामतपुर में खाद रेक पाइंट की मांग
-मौके पर रायसेन कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला रहा मौजूद
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
शुक्रवार को किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल ने सलामतपुर में नगद खाद वितरण केंद्र और खाद गोडाउन का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि विभाग के ज्वाइंट डारेक्टर श्री विलैया, राजीव चौधरी डारेक्टर कृषि अभियांत्रिकी विभाग, रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे, डीएमओ एनपी सुमन, ए के पुरोहित जिला खाद प्रभारी, प्रशासक आर के पारे, जिला सहकारी बैंक सांची प्रबंधक इमरान जाफरी, सहकारी संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी, मार्केंटिंग मैनेजर अखिलेश अग्रवाल व खाद गोदाम प्रभारी सुंदर सिंह जादौन मौजूद थे। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल ने शुक्रवार से ही शुरू हुए सहकारी विपणन संघ के नगद खाद वितरण केंद्र के निरीक्षण के दौरान भवन की जर्जर हालत देखकर चिंता व्यक्त की और नए भवन बनाने के दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
उन्होंने खाद गोदाम प्रभारी सुंदर सिंह जादौन व मार्केटिंग मैनेजर अखिलेश अग्रवाल को दिशा निर्देश देते हुए सभी किसानों को समान रूप से खाद वितरण करने को कहा है। वहीं किसान जागृति संगठन प्रमुख इरफान जाफरी ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल से सलामतपुर में खाद रेक पाइंट शुरू करने की मांग करते हुए कहा है कि अभी जिले में सिर्फ मंडीदीप शहर में ही खाद रेक पाइंट है। लेकिन वहां से ज़्यादातर खाद सीहोर जिले को चली जाती है। रायसेन जिले को खाद पिपरिया से मिल पाता है। अगर सलामतपुर रेलवे स्टेशन पर खाद रेक पाइंट शुरू कर दिया जाएगा तो रायसेन जिले के किसानों को आसानी के साथ खाद मिलने लगेगा।