जनपद पंचायत प्रांगण में ट्रेक्टर से कल्टीबेटर चलवाने के विरोध में सड़क जाम कर स्वास्थ्य मंत्री का काफिला रोककर दिया ज्ञापन
सीईओ जनपद पंचायत के इस कार्य की खिलाड़ियों ने की निंदा
संजय द्विवेदी ग़ैरतगंज रायसेन
रायसेन जिले के गैरतगंज क्रिकेट खेलने बाले युवाओं ने जनपद पंचायत प्रांगण में सीईओ श्रीमति पूनम दुवे द्वारा ट्रेक्टर से कल्टीबेटर चलवाने के विरोध में गैरतगंज जनपद पंचायत कार्यालय के सामने भोपाल-सागर मार्ग पर बड़ी संख्या में युवा क्रिकेट खिलाड़ी एकत्रित हुए
और मुख्यसडक से भानपुर जा रहे मध्यप्रदेश के स्वस्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को सीईओ द्वारा नगर के एक मात्र खेल प्रांगण (क्रिकेट पिच) में बखर चलबने से नाराज खेल प्रेमियों ने शिकायत करते हुए खेलने के लिए उचित खेल ग्राउंड की मांग की।सीईओ श्रीमति पूनम दुवे ने कल्टीबेटर चलवाकर इसलिए ग्राउंड खुदवा दिया क्यूंकि क्रिकेट की बाल से आफिस के कांच टूट रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रीडॉ.चोधरी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।