Let’s travel together.

आदिवासी बालकों से पूरी रात धान की थ्रेसिंग कराई , सुबह मजदूरी मांगी तो मिलीं लाठियां

0 217

सहरिया क्रांति की पहल पर दर्ज हुआ मामला

शिवपुरी ।शिवपुरी जिले में दबंगों का आतंक झेल रहे सहरिया आदिवासियों को कदम कदम पर प्रताडऩाओं के दौर से गुजरना पढ़ रहा है । आए दिन सहरिया जनजाति के लोग दबंगों की शिकायते लेकर पहुँच रहे हैं । आज फिर सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले गढ़ी बरोद कॉलोनी के चार बालकों को एक दबंग ने रात भर अपने खेत पर थ्रेसर से धान निकलवाई और जब सुबह उन्होने काम पूरा कर घर जाने को कहते हुये अपनी मजदूरी मांगी तो दबंग ने लाठी से चारों को बेरहमी से पिटाई कर दी । बामुशक्ल चारों बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई । पुलिस ने सहरिया क्रांति की सूचना पर दबंग आरोपी के विरुद्ध मामला ल्कायम कर लिया है ।
जानकारी अनुसार सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गढ़ी बरोद कॉलोनी मे निवासरत दिलीप पुत्र कल्ला आदिवासी ने बताया कि जब वो अपने घर पर था तो पटपरा के राम अवतार गुर्जर ने उसके यहाँ रातभर को थ्रेसर से धान निकालने की मजदूरी को तय किया । बातचीत अनुसार दिलीप आदिवासी अपने साथ गोविंदा आदिवासी व अर्जुन आदिवासी व एक अन्य के साथ उसके खिरख पर रात को काम करने पहुँच गए और रात भर थ्रेसर से धान निकाली । इसके बाद अगले दिन सुबह 6 बजे तय अनुसार काम खत्म करके घर जाने एवं मजदूरी देने को कहा तो रामवतार गुर्जर बोला कि अभी और काम करो तब जाने दूंगा , इस पर बालकों ने कहा कि हमारी तय 6 बजे तक की थी अब हम थक गए हैं घर जाने दो । इसी बात पर राम अवतार गुर्जर ने गालियां देना शुरू कर दिया जब गालियां देने से मना किया तो लाठी उठाकर मारना पीटना शुरू कर दिया । बामुशक्ल भागकर चारों अपने घर आए ,फिर परिजनों के साथ सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन को जानकारी दी जिसके बाद उन्होने था पुलिस को अवगत क्राकार आरोपियों के विरुद्ध मामला कायम करने की अपील की । आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 294,323,506सहित अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धाराओं के तहत मामला कयाम कर लिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811