सड़क निर्माण कंपनी VRS के डंपर ने अपने ही कर्मचारी को कुचला,युवक की मौत,परिजनों ने लगाया NH 46 पर शव रखकर जाम
रायसेन। सड़क निर्माण कंपनी में काम करने बाले युवक को डम्फर ने कुचल दिया। सड़क निर्माण का काम VRS कंपनी कर रही है इसी कंपनी के डम्फर ने ही युवक कुचल दिया।मृतक नाबालिक युबक का नाम राज सिसोदिया बताया जा रहा है।
मृतक नाबालिक युबक VRS कंपनी का ही कर्मचारी था।गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क पर चक्काजाम किया।जनपद पंचायत और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने नेशनल हाइवे 46 पर मृतक युबक का शव रखकर जाम परिजनों ने जाम लगाया।VRS कंपनी ओबेदुल्लागंज से भोजपुर तक सड़क बना रही है ।सड़क कंपनी का कोई भी कर्मचारी नही पहुँचा।
पुलिस के अलावा जिम्मेदार सभी अधिकारी मौके से नदारद रहे।नेशनल हाईवे 46 सड़क पर दोनो तरफ लगी सैकड़ों बाहनो की कतार लग गई थी।