अंकित तिवारी
बरेली/रायसेन। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा रायसेन जिले के बरेली नगर में कांग्रेस के नेता कविंद्र रघुवंशी के यहां पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि 9 तारीख को हम ने धरना समाप्त नहीं किया है स्थगित किया है किसानों के हक की लड़ाई के लिए हम लड़ेंगे और साथ ही शिवकुमार शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन non-political है ना हम किसी का विरोध करते हैं ना ही समर्थन करते हैं लेकिन सरकार के निकम्मे पन को हम उजागर करते हैं यह सरकार 700 से अधिक शहीद किसानों के बारे में बात नहीं करती है।
सन 1972 में धारा 36 के तहत कानून बनाया गया था कि कोई भी व्यापारी किसान का माल एमएसपी मूल्य से कम पर नहीं खरीद सकता लेकिन देखा गया कि किसान का माल एमएसपी से कम मूल्य पर खरीदा जा रहा था
बाइट – शिवकुमार शर्मा कक्का जी राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मजदूर महासंघ