–रायसेन श्रम विभाग के अधिकारियो की मिली भगत
रायसेन के मंडीदीप में बन रहा है सिर्फ आधार कार्ड से गुमास्ता
रायसेन। गुमास्ते कि घूस का रेट फिक्स ₹280 सरकारी चालान वाला गुमास्ता रायसेन की लेबर ऑफिस में तब ही पास होता है जब उसका रेट 10 गुना बडकर मतलब 2800रु रुपए दलालों के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचता है। अन्यथा आपके पास दस्तावेज पूरे ही क्यों ना हो आपका आवेदन पास नहीं होगा अधिकारियों की चल रही है मनमानी.
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में छोटे छोटे व्यापारियों को उद्यम क्रांति योजना से जो लोन दिया जा रहा है उसमें गुमास्ता अनिवार्य है मंडीदीप के अधिकारियों की तानाशाही से कई छोटे व्यापारियों और नए उद्योगों के लोन अटके हुए हैं रायसेन लेबर ऑफिस में गुमास्ते की शिकायत कर कर के परेशान हैं एमपी ऑनलाइन किओस्क संचालक लेकिन अधिकारियों के द्वारा बस आश्वासन के अलावा कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई है रायसेन की मात्र 2 से 3 दुकानों पर ही गुमस्तो के आवेदन हो रहे हैं और उनका गुमास्ता पास भी हो रहा है लेकिन वहां गुमास्ते का रेट फिक्स 2000रु रिश्वत 280रु गुमास्ते की सरकारी फीस 580रु बाकी दुकान वाले की फीस टोटल 2800 रु और साथ में दो से तीन दलालों के आवेदन ही पास होते हैं भले उनके आवेदन में सिर्फ आधार कार्ड के अलावा कोई दस्तावेज ही नही लगाया जाता लेकिन मात्र 10 मिनट में पास हो जाता है गुमास्ता।
इस सबके चलते हुए भी रायसेन लेबर ऑफिस के अधिकारियों की आंखों की पट्टी अभी तक नहीं हटी है और बोलते हैं हमारे हाथ में कुछ नहीं है जो हो रहा है वह कंप्यूटर ऑपरेटर और एमपी ऑनलाइन वाले कर रहे हैं ।