सतीश मेथिल साँचेत रायसेन
संकुल केंद्र सांचेत में शैक्षिक गुणवत्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया एवं अध्यक्षता कर रहे डीपीसी रायसेन एस के उपाध्याय, सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी जनपद सदस्य हरिनारायण लोधी, राजेंद्र शर्मा, उपसंचालक रायसेन डीडी रजक, प्राचार्य सी एम राइज स्कूल सांची अनिल दिक्षित प्राचार्य नरवर श्रीमती अन्नु मैथ्यूज, प्रभारी संकुल प्राचार्य के एस राठौराया, वीआरसीसी आर के साहू, बीईओ एसएस पोर्ते सहित अन्य गणमान्य बंधुओं ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर किया
कार्यक्रम मुख्य रूप से उपसंचालक पद पर पदोन्नत हुए डीडी रजक एवं सीएम राइज प्राचार्य बने अनिल दीक्षित, सेवानिवृत्त शिक्षकों, स्थानांतरित शिक्षकों, एवं बाहर से स्थानांतरित होकर सांचेत संकुल आए शिक्षक साथियों के स्वागत सम्मान हेतु आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपरोक्त अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान स्मृति चिन्ह , सम्मान पत्र,शाल श्रीफल,हार माला से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में संकुल केन्द्र के 22 से अधिक अधिकारी/ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया
साथ ही आलोक संघ प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह भदौरिया ने सांचेत में चल रही नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास मैं अध्ययनरत बच्चों को आलोक संघ की ओर से प्रदाय नवोदय प्रवेश परीक्षा की पुस्तकें अतिथियों द्वारा बच्चों को निःशुल्क वितरित करवाई |
कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया एवं आभार प्रभारी संकुल प्राचार्य के एस राठौरिया ने व्यक्त किया |
कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से संकुल प्राचार्य से सहा. संचालक के पद पर पदोन्नत हुए डी डी रजक एवं सीएम राइस विद्यालय प्राचार्य सांची अनिल दीक्षित का अतिथियों, जनप्रतिनिधिगण एवं संकुल शिक्षक परिवार द्वारा विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया साथ ही सेवानिवृत्त हुए शिक्षक साथी के एल पूर्वी विशनखेड़ी, अशोक तंतबार सांचेत, बुन्देल सिंह मालवीय चिलवाहा,स्थानांतरित हुए शिक्षक, राजेश जोशी, महिपाल उपाध्याय, श्रीमती सुनीता द्विवेदी, उमेश साहू, जितेंद्र साहू, श्रीमति भावना लहरिया, अरविंद बघेल, मनोज श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुशवाहा, श्रीमती सविता ठाकुर, संजय शुक्ला, कैलाश मेहरा नवागत प्राचार्य नरवर श्रीमती अन्नु मैथ्यूज, प्रभारी संकुल प्राचार्य सांचेत के एस राठौरिया, काफी स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों का प्रभारी संकुल प्राचार्य सांचेत के एस राठौरया ने शॉल श्रीफल एवं हार माला से सम्मान किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला शिक्षा केंद्र रायसेन एपीसी श्री एनके शर्मा जी,श्री राजपूत जी, श्रीवास्तव जी, बीएससी एम के शिल्पी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, को बीजीसी जमुना पंथी, जन शिक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना, श्रीमती निधि शाक्या, दीपक शाक्या अशोक मालवीय, अजय गुप्ता, रामबाबू धाकड़, शिक्षकों में जे एल नामदेव, राजेंद्र बघेल, धीरजलोधी, मचल सिंह ठाकुर, रामबाबू चौकसे, मलखानसिंह राजपूत, भारत सिंह लोधी ,बृजभूषण तिवारी,सत्य प्रकाश तिवारी, प्रेम नारायण लोधी, बृजमोहन सेन, जितेन्द्र राजपूत, चंद्रपाल सिंह, मोहन सिंह पंथी, गगन खत्री, श्रीमती शैलेश बिजोरा,, श्रीमती श्रद्धा सक्सेना, भागवती वर्मा, श्रीमती सतेश्वरी विशेन, सहित जन शिक्षा केंद्र सांचेत, नरवर, मुरैलकलां,वनखेड़ी के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए |