शिवपुरी। डीजे बजाने पर पुलिस वाले विनेगा गांव से निरीह सहरिया आदिवासी युवा को आज पुलिस वाहन में बैठा ले गई । इसी बात से गुस्साए पूरे विनेगा गांव के सहरिया आदिवासी सतनवाडा थाना पहुंचे ।जब वे पुलिस से अदिवासी युवक को छोड़ने का बोल रहे थे। तभी गांव की महिला के सिर में सहरिया क्रांति मैया आ गई, वो जोर से झूमने लगी व काफी देर तक सहरिया क्रांति जिंदाबाद चिल्लाती रही , बाद में थाना पुलिस ने तत्काल बिना कसूर पकड़े आदिवासी युवक को छोड़ा तब जाकर आदिवासी थाने से घर आये। विदित हो कि आदिवासियों के हक और अधिकार व स्वाभिमान का ये अभियान सहरिया क्रांति गरीबों में जीवन का आधार बन गया है ।