देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
मंगलवार को सिलवानी तहसील के ग्राम नीगरी के एक किसान की खेत मे कृषि कार्य करने के दौरान करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम नीगरी के किसान राकेश सिंह रघुवंशी पिता माधो सिंह रघुवंशी उम्र 36 साल जोकि ग्राम सिमरिया कला में अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बिजली का करंट लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। शव को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौपा गया।
राकेश सिंह रघुवंशी अपनी पत्नी, 8 वर्षीय एवं 6 वर्षीय दो बालको सहित भरा पृरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए। पत्नी एवं बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
सिलवानी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।