Let’s travel together.

खबर का असर :: खबर लगते ही लेब टेक्नीशियन ने सलामतपुर अस्पताल में किया ज्वाइन

0 203

– 1 महीने से पैथालॉजी जांचों के लिए 42 गांवों के मरीज़ थे परेशान

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

 

एक महीने से पैथालॉजी जांचे कराने को लेकर परेशान 42 गांवों के मरीज़ों ने अब राहत की सांस ली है। क्योंकि एमपी टुडे वेबसाइट ने रविवार को इस मामले की खबर एक महीने से लैब टेक्नीशियन नही होने से 42 गांवों के मरीज़ों को जांच करवाने जाना पड़ रहा 8 किमी दूर सांची शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

खबर प्रकाशित होते ही सोमवार को सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा लेब टेक्नीशियन क्षमा शिल्पी ने ज्वाइन कर लिया है। उनके ज्वाइन करते ही लगभग बीस से तीस मरीज़ों ने पैथालॉजी जांचें करवाई। अस्पताल में अपनी पत्नी आमना बी की जांच करवाने आए मकसूद ने बताया कि यहां पर लगभग एक महीने से पैथालॉजी जांच नही हो पा रही थी। रविवार को एमपी टुडे वेबसाइट की खबर प्रकाशित होते ही मेडम ने ज्वाईन कर जांच करना शुरू कर दिया है। उन्होंने इस समस्या का समाधान करवाने के लिए एमपी टुडे वेबसाइट का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेब टेक्नीशियन आर के कुशवाह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। जब से लेब टेक्नीशियन का पद खाली पड़ा था।

4 अक्टूबर को स्वयं के व्यय पर पीएचसी खरई जिला शिवपुरी से स्थानान्तरण सलामतपुर पीएचसी कराकर संविदा लैब टेक्नीशियन क्षमा शिल्पी ने एक महीना बाद भी स्वास्थ्य केंद्र में ज्वाईन नही किया था। जिसकी वजह से आसपास क्षेत्रों के लगभग 42 गांवों के ग्रामीण पैथालॉजी जांचे कराने को लेकर परेशान थे। मरीज़ों को जांचे करवाने आठ किलोमीटर दूर सांची जाना पड़ रहा था। ज़िम्मेदार अधिकारियों को इस मामले की जानकारी होने के बाद भी समस्या का समाधान नही किया जा रहा था जबकि यह स्वास्थ्य केंद्र मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र में आता है। बहरहाल एमपी टुडे वेबसाइट में खबर लगते ही प्रशासन हरकत में आया और लेब टेक्नीशियन ने सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र में ज्वाईन कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811