सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रविवार सुबह 8 बजे के लगभग भोपाल विदिशा रोड के सांची नगर में एक ट्रक और डंपर में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोगों को चोटें आई हैं। सांची पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार सुबह भोपाल विदिशा रोड के होटल उपेक्षा सांची के पास एक ट्रक एमपी15 एमजे 7777 जो सागर से गेंहू लेकर भोपाल की और जा रहा था और रायसेन के बरेली से विदिशा नर्मदा रेत लेकर जा डंपर एमपी 04 एचई 4033 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों ही वाहन आमने सामने की टक्कर होने से पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गए हैं। डंपर वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए। डंपर के ड्रायवर नसीम खान को गंभीर चोटें आई है।
घायलों को उपचार के लिए सांची सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर डंपर चालक नसीम खान को विदिशा रेफर किया गया है। वहीं गेंहू ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सांची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।गौरतलब है कि भोपाल-विदिशा रोड पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में तेज रफ्तार खटारा बसें व ट्रक डंपर दौड़ रहे हैं। जिनका आरटीओ द्वारा कभी भी फिटनेस चेक नहीं किया जाता है। ये ट्रक डंपर व खटारा बसों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां गोर करने वाली बात यह है कि रायसेन आरटीओ प्रतिदिन सलामतपुर, दीवानगंज, त्रिमूर्ति चौराहा, सांची आदि जगहों पर चेकिंग कर रहे हैं। लेकिन उनको ये खटारा ट्रक डंपर और तेज़ रफ़्तार बसें नज़र नही आ रही हैं। जिसकी वजह से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि अगर शीघ्र ही इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर या ज़िग-ज़ैग नही रखे गए तो इस तरह की गंभीर दुर्घटनाएं होती रहेंगी। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि नगर में शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिदिन हाइवे से निकलती हैं लगभग 100 बसें व 500 ट्रक डंपर–
भोपाल-विदिशा रोड पर यातायात का अत्यधिक दबाब रहता है। यहां से प्रतिदिन लगभग सौ बसें व पांच सौ ट्रक डंपर निकलते हैं जो विदिशा, रीवा, टीकमगढ़,छतरपुर, सागर ,बीना ललितपुर , झाँसी से इंदौर आदि जगहों पर जाते हैं। और ये वाहन अंधी रफ़्तार से चलते हैं। इसके साथ ही भोपाल से विदिशा चलने वाली बसें, डम्फर ईंट, ढोने बाली 407 , डीजल टेंकर, ट्रक अंधी रफ़्तार से चलते हैं। जिससे इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाए होती रहती हैं। और यातायात विभाग इन वाहनों से सिर्फ चौध वसूली कर अपनी डियूटी पूरी कर लेता है। शासन प्रशासन को शीघ्र इस और ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए।