सुरेन्द्र जैन रायपुर
अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती के एन.एस.एस प्रभारी और छात्रों द्वारा आज कुशालपुर बाजार चौक, तिरंगा चौक और अनुपम गार्डन में नुक्कड़ नाटक कर कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया।
इस दौरान मास्क लगाने व वैक्सीन के दोनों डोज़ अनिवार्य रूप से लगवाने हेतु लोगों से अपील की गई। साथ ही जरूरतमंदों को मास्क भी वितरित किया गया। हाथों को सेनिटाइजर या साबुन से धोने एवं उचित दूरी बनाकर रखने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री अमित अग्रवाल, प्रो. दीपिका अवधिया, प्रो.रफीक व क्रीड़ाधिकारी तुलाराम, एनएसएस कैडेट्स दिनेश यादव, मयंक पटेल, शिखा यादव, खुशबू कश्यप, गंगाधर साहू, सपना यादव, अभिनव त्रिपाठी और दामिनी नायक शामिल रहे।