मुख्यमंत्री में भेंट कर की क्षेत्र के विकास की चर्चा
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
विधायक रामपाल सिंह राजपूत की अगुवाई में जनपद पंचायत व नगर परिषद के निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भोपाल पहुचें तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर नगर व क्षेत्र के विकास की चर्चा की ।जनपद अध्यक्ष ठाकुर तरुवर सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष बाबू पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक व उपाध्यक्ष निशा संतोष सोनी, सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुचें। तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वल्लभ भवन में सौजन्य भेंट की ।

इस दौरान जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया तथा कृषि व वन प्रधान क्षेत्र होने के चलते उधोग स्थापित किए जाने की संभावना बताई। नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को नगर परिषद के पास स्थाई उपयंत्री ना होने की जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि उपयंत्री ना होने के कारण नगर में विकास की गाथा नही लिखी जा रही है। इसके अतिरिक्त नगर विकास की कार्य योजना भी बताई। जन प्रतिनिधियो की बात को गंभीरता से सुन कर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सुनियोजित विकास की योजनाए बनावे। क्षेत्र के विकास के लिए राशि की कमी नही आने दी जाएगी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी,उपाध्यक्ष मयंक पटेल, मोनू मतांबर आदि विशेष रुप से मौजूद रहे।